राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ओवर गति अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत मौजूदा सीजन में यह उनकी टीम का पहला अपराध है इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’’
राजस्थान रॉयल्स को सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार रात आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था जो टीम की लगातार तीसरी हार है.
इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है लेकिन कप्तान धोनी ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 175 रनों तक पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम भी शुरुआत खराब रही और लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही और मुकाबला आठ रनों से हार गई. राजस्थान अपना अगला मैच मंगलवार को जयपुर में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ खेलेगी.