इटावा। हमेशा चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सोमवार सुबह कुछ ऐसा किया कि उसकी हर ओर तारीफ हो रही है. यूपी के इटावा हाईवे पर एक जलती हुई बाइक पर सवार दंपति को पुलिस ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया. यूपी पुलिस ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है, जो लगातार वायरल हो रहा है.
यूपी पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया है कि हमारी PRV1617 (यूपी 100 सर्विस) ने इटावा में एक्सप्रेस वे पर एक बाइक पर पीछे बंधे बैग में आग लगी हुई देखी. वहां से बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी ने लगभग 4 किमी. तक उनका पीछा किया.
#इटावा-PRV1617 आज 108 km से 112 की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया जिसके पीछे बंधे बैग में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से बढ़ रही थी,बिना कोई देर किए उस बाइक का 4 km पीछाकर रुकवा,बाइक सवार दंपत्ति को नीचे उतारकर आग बुझाया @Uppolice @UPGovt #SaveLife #HappyToServepic.twitter.com/T2d6JiVGk7
— UP100 (@up100) April 14, 2019
पुलिस ने पीछा कर बाइक सवारों को जल्द से जल्द उतरने को कहा और बाइक से दूर जाने को कहा. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बाइक पर लगी आग को बुझाया. ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये वीडियो अभी तक लगभग 30 हजार लोगों ने देख लिया है.
यूपी पुलिस के इस साहस की तारीफ करने वालों में प्रसिद्ध कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास भी शामिल हैं. कुमार ने लिखा, ‘’ साधुवाद यूपी 100, आपके इसी साहस व कर्तव्यपरायणता के सतत दर्शन हों, ईश्वर से कामना है. उन्होंने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया.
साधुवाद @up100 आपके इसी साहस व कर्तव्यपरायणता के सतत दर्शन हों, ईश्वर से कामना है ! जय हिंद 🙏🇮🇳 @Uppolice @myogiadityanath https://t.co/p7EEKu5npb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 15, 2019
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की UP100 सर्विस पूरे प्रदेश में फैली हुई है. इसका मकसद किसी भी दुर्घटना होने पर तुरंत एक्शन लेना है. UP 100 फोन पर शिकायत करने के 10-20 मिनट के भीतर दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का दावा करती है.