टूर्नामेंट की 8 टीमों ने पावरप्ले में 145 विकेट गंवाए, सबसे ज्यादा 20% चेन्नई के गिरे

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के पहले क्वालिफायर में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। इस मैच में चेन्नई ने पावरप्ले (शुरुआती 6 ओवर) के दौरान 3 विकेट गंवाए थे। मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी टीम की हार के लिए इसे बड़ी वजह बताई। ओवरऑल बात करें तो इस सीजन की 8 टीमों ने अब तक पावर प्ले में 146 विकेट गंवाए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चेन्नई के 29 गिरे हैं। सबसे कम 10 विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के गिरे।

चेन्नई के अलावा दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइडराइडर्स और हैं, जिन्होंने पावरप्ले में 20 या उससे ज्यादा विकेट गंवाए हैं। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

तीन टीमों के पावरप्ले में 20 या उससे ज्यादा विकेट गिरे

टीमेंमैचविकेट गिरे
चेन्नई सुपरकिंग्स1529
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1424
कोलकाता नाइटराइडर्स1420
दिल्ली कैपिटल्स1518
किंग्स इलेवन पंजाब1417
राजस्थान रॉयल्स1415
मुंबई इंडियंस1513
सनराइजर्स हैदराबाद1510

चेन्नई पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी है। चेन्नई की टीम पावरप्ले में सिर्फ 38 के औसत से ही रन बना पाई है। टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी मुंबई ने 48 के औसत से रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पावर प्ले में अब तक 18 विकेट ही गिरे हैं।

पावरप्ले में दिल्ली ने 48 के औसत से रन बनाए

टीममैचऔसत रन
सनराइजर्स हैदराबाद1553
मुंबई इंडियंस1548
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1448
दिल्ली कैपिटल्स1548
किंग्स इलेवन पंजाब1447
कोलकाता नाइटराइडर्स1444
राजस्थान रॉयल्स1440
चेन्नई सुपरकिंग्स1538

पावरप्ले में सबसे कम रन पहले ओवर में बने
पावरप्ले के दौरान सबसे कम रन (6.38 रन के औसत) पहले ओवर में बने हैं। पावरप्ले के बाद 7वां ओवर भी गेंदबाजों के लिए मुफीद रहा है। इस ओवर में 6.74 के औसत से रन बने हैं। सबसे ज्यादा रन 20वें ओवर में बने हैं। बल्लेबाजों ने पारी के आखिरी ओवर में 13.21 के औसत से रन बनाए, जबकि 19वें ओवर में यह औसत घटकर 11.05 रन प्रति ओवर का ही रह गया।

चेन्नई को लगातार 4 मैच में हराने वाली मुंबई पहली टीम
चेन्नई ने होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम पर इस सीजन में 8 मैच खेले। इसमें से वह 6 मैच जीतने में सफल रही। मुंबई ने यहां 2 मैच खेले और दोनों अपने नाम किए। मुंबई की चेन्नई की खिलाफ यह इस सीजन की लगातार तीसरी और ओवरऑल चौथी जीत रही। चेन्नई के खिलाफ लगातार 4 मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली मुंबई पहली टीम है। उसने पिछले साल पुणे में मुंबई को 8 विकेट से हराया था।

मुंबई ने तीसरी बार एक सीजिन में चेन्नई को 3 मैच में हराया

अब तक सिर्फ 3 टीमें मुंबई, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ही आईपीएल के किसी एक सीजन में चेन्नई के खिलाफ 3 जीत हासिल कर पाई हैं। पंजाब ने 2014 और राजस्थान ने 2008 में चेन्नई को 3 मुकाबलों में हराया था। मुंबई ने यह कारनामा तीसरी बार (2013, 2015 और 2019) बार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *