बीते दिनों राजनीति में जिस तरह से बड़े सितारों की एंट्री हुई उसे लेकर कयास लग रहे हैं कि क्या अब अजय देवगन भी पॉलिटिक्स में आना चाहेंगे । अजय इन दिनों अपनी फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन में वयस्त हैं, फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और अच्छा बिजनेस कर रही है । अजय देवगन का राजनीति को लेकर क्या रुझान है इस बारे में उन्होने मीडिया से बात की । क्या कहा सन ऑफ सरदार ने, आगे पढ़ें ।
जी हां, अजय देवगन का राजनीति को लेकर जवाब कुछ ऐसा ही था । अजय देवगन ने राजनीति में एंट्री को लेकर कहा है कि वो कभी भी इसमें नहीं आएंगे । ऐसा ना करने के पीछे अजय देवगन का तर्क एकदम अलग ही था । उन्होने कहा कि वो बहुत ही शर्मीले हैं, ऐसे में वो भीड़ के बीच नहीं रह सकते । राजनीति लोगों के लिए होती है, जनता से जुड़ना पड़ता है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकते । क्यों उनका नेचर ऐसा नहीं है ।
लोगों के चहेते एक्टर ने कहा कि वो कैमरे के सामने जो हैं ऐसे वो असल जिंदगी में नहीं है । वोकैमरे के सामने सहज हैं लेकिन भीड़ के लिए असहज हो जाते हैं । उन्होने कहा कि वो कैमरे के सामने एक्सट्रोवर्ट हैं लेकिन असल जिंदगी में बेहद इंट्रोवर्ट । इसलिए वो इस काम के लिए सही नहीं हैं । देवगन ने कहा कि कोई तब तक अच्छा नेता नहीं बन सकता जब तक वो लोगों के बीच जाकर ग्राउंड जीरो पर काम नहीं करत ।
हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाले सनी देओल अजय के अच्छे दोस्त माने जाते हैं वहीं उर्मिलाभी उनकी पुरानी जानकार हैं । उन्हें लेकर अजय ने कहा कि दोनों को ही लेकर उम्मीद करता हूं कि वो अपने इस नए रोल में कामयाब हों । देवगन ने कहा कि इन दोनों ने ही राजनीति में आने से पहले इस पर काफी विचार किया होगा । जनता की सेवा करने का फैसला लेना एक बड़ा फैसला है । उम्मीद करता हूं कि वो इसे जिम्मेदारी से निभाएंगे ।