पटना। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए पुराने भाजपाई और अब कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस असाधारण जीत की बधाई. शानदार रणनीतिकार अमित शाह को भी बधाई और हमारे पारिवारिक मित्र रविशंकर प्रसाद को भी. यह उस पार्टी के लिए जश्न मनाने का वक्त है जो हाल तक मेरी भी थी. मैं आप सबको तहेदिल से सलाम करता हूं.’
शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब में हराकर रविशंकर प्रसाद ने इतिहास रच दिया है. भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद रिकॉर्ड 2 लाख 84 हजार 657 मतों से विजयी रहे. उन्हें छह लाख 7 हजार 506 वोट मिले जबकि शत्रुघ्न सिन्हा को 3 लाख 22 हजार 849 मत हासिल हुए. 2009 में परिसीमन के बाद बनी इस सीट पर इतने बड़े अंतर से अब तक कोई नहीं जीता था. रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा के इस सीट पर हैट्रिक लगाने के सपने को चूर-चूर कर दिया.