लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) में हाशिये पर होने के कारण पिछले दिनों समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का झंडा भी लांच हो गया है. सोमवार को पहली बार सामने आए लाल, पीले और हरे रंग की धारियों वाले इस झंडे में एक ओर शिवपाल सिंह यादव और दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें लगी हैं.
Lucknow: Flag of Shivpal Yadav’s recently launched party Samajwadi Secular Morcha seen on his car as he leaves for Saifai pic.twitter.com/TAIwEiqTtt
— ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2018
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़े भाई और सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए उन्हें प्रस्ताव दे चुके हैं. साथ ही वह मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से टिकट देने का ऐलान भी कर चुके हैं. अब माना जा रहा है समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के इस झंडे पर लगी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर से समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में सरगर्मियां बढ़ सकती हैं.
रविवार को फैजाबाद पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा था कि प्रदेश की सभी सीटों पर उनकी पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा चुनाव लड़ेगी. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नेता जी को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का अध्यक्ष बनाने का भी प्रस्ताव है. नेताजी किसी भी दल से लड़ें तो भी सेकुलर मोर्चा उन्हें समर्थन देगा.
शिवपाल ने फैजाबाद में कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने से पहले उन्होंने नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद और आदेश लिया. आगे भी जो दल बनाएंगे उसके भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी ही रहेंगे. उनके मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने इस पर अपनी आस्था जताई है. शिवपाल सिंह यादव रविवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की रैली में भाग लेने पहुंचे फैजाबाद पहुंचे थे.
शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में कहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अगर ‘सांप्रदायिक बीजेपी‘ के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं तो उन्हें बसपा के साथ प्रस्तावित गठबंधन में उनके मोर्चे को भी शामिल कराना चाहिए. यादव ने कहा ‘अगर वह (अखिलेश) सांप्रदायिक पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं तो उन्हें सपा और बसपा के गठबंधन में समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे को भी शामिल कराना चाहिये. ऐसा न होने पर हमारा मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में मैनपुरी को छोड़कर बाकी सभी 79 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को तैयार है.’