इस वर्ल्ड कप के 11% रन भारत ने बनाए, 14% रनों के साथ इंग्लैंड पहले स्थान पर

  • वर्ल्ड कप में 22412 रन बने, इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 3183 रन बनाए
  • भारत 2516 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहा, श्रीलंका ने सबसे कम रन बनाए
  • इंग्लैंड ने 6 बार 300+ रन का स्कोर किया, फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड ने एक बार भी नहीं

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए। उसने 11 मैच में 3183 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में बने कुल 22412 रनों का 14% रन है। इस मामले में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया ने 9 मैच में 2516 रन (11%) बनाए। सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हारने वाला ऑस्ट्रेलिया 2901 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है। टॉप-4 में उपविजेता न्यूजीलैंड नहीं है। वह 2154 रन के साथ पाचवें नंबर पर है।

बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रैंकिंग में अपने से ऊपर तीन टीमों को पीछे छोड़ा। उसने 2278 रन बनाए। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे रैंकिंग में उससे ऊपर है, लेकिन वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में बांग्लादेश से पीछे रह गई। पाकिस्तान छठे तो दक्षिण अफ्रीका आठवें स्थान पर रहा।

देशरन
इंग्लैंड3183
ऑस्ट्रेलिया2901
भारत2516
बांग्लादेश2278
न्यूजीलैंड2154
पाकिस्तान2025
वेस्टइंडीज1969
दक्षिण अफ्रीका1934
अफगानिस्तान1831
श्रीलंका1621

श्रीलंका की टीम बाउंड्री लगाने में सबसे पीछे रही
इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 76 छक्के लगाए। इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम रही। उसने 59 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने 44, भारत ने 36 और पाकिस्तान ने 28 छक्के लगाए। चौके लगाने के मामले में भी इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर रही। उसने 283 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने 271, भारत ने 232 और बांग्लादेश ने 210 चौके लगाए। सबसे कम 16 छक्के श्रीलंका की टीम ने लगाए। वह चौकों के मामले में भी आखिरी स्थान पर रहा। श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 133 चौके लगाए।

मॉर्गन ने सबसे ज्यादा छक्के और रोहित ने चौके लगाए
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाए। इस मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच रहे। उन्होंने 10 मैच में 18 छक्के लगाए। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 9 मैच में 14 छक्के लगाए। चौके के मामले में रोहित पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 67 चौके लगाए। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने भी 67 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 66 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 60 चौके लगाए।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

बल्लेबाजदेशछक्के
इयॉन मॉर्गनइंग्लैंड22
एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया18
रोहित शर्माभारत14
जेसन रॉयइंग्लैंड12
क्रिस गेलवेस्टइंडीज12
बेन स्टोक्सइंग्लैंड11
जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड11
रसी वान डुसेनदक्षिण अफ्रीका10
निकोलस पूरनवेस्टइंडीज10
कार्लोस ब्रैथवेटवेस्टइंडीज9

सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

बल्लेबाजदेशचौके
रोहित शर्माभारत67
जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड67
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया66
शाकिब अल हसनबांग्लादेश60
जेसन रॉयइंग्लैंड51
केन विलियम्सनन्यूजीलैंड50
बाबर आजमपाकिस्तान50
जो रूटइंग्लैंड48
एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया47
एलेक्स केरीऑस्ट्रेलिया46

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *