लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (18 सितंबर 2020) को प्रदेश में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था। इस ऐलान पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर ख़ुशी जाहिर की। इसके अलावा कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें इस तरह के कई बदलावों की आवश्यकता है।
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से किए गए इस ऐलान की प्रशंसा करती हूँ। हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े सुधारों की ज़रूरत है और उसके पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की ज़रूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए। फ़िलहाल हम कई आधार पर हिस्सों में बँटे हुए हैं नतीजतन इसका लाभ हॉलीवुड को मिलता है। इंडस्ट्री एक है पर फिल्म सिटी कई हो सकती है।”
इसके बाद कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “लोगों के बीच ऐसी धारणा बन चुकी है कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है जबकि ऐसा नहीं है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री अब देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन चुकी है। तेलुगू फिल्म पूरे देश में कई अन्य भाषाओं में रिलीज़ होती हैं। हैदराबाद के रामोजीराव फिल्म सिटी में बहुत सी फिल्मों की शूटिंग होती है। क्षेत्रीय भाषा सिनेमा की ऐसी बहुत सी फिल्म होती हैं जिन्हें पूरे भारत में रिलीज़ नहीं किया जाता है। वहीं हॉलीवुड की डब की गई फिल्मों को मुख्यधारा में रिलीज़ किया जाता है। यह हमारे लिए बहुत अच्छे संकेत नहीं हैं। इसका बड़ा कारण है भारतीय सिनेमा और थियेटर में हिन्दी फिल्मों का एकाधिकार। इसके अलावा मीडिया में भी हॉलीवुड फिल्मों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है।”
कंगना ने बॉलीवुड क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर सुधार लेकर आने के लिए कई सुझाव भी दिए। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमें अपनी बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई प्रकार के आतंकवादियों से बचाना है, जिसमें भाई भतीजावाद, ड्रग माफ़िया का आतंक, सेक्सिज़म का आतंक, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंक, विदेशी फिल्मों का आतंक, पायरेसी का आतंक, मजदूरों के शोषण का आतंक, हुनर के शोषण का आतंक प्रमुख हैं।”