नई दिल्ली। बजट 2021 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजरंग बली की पूजा अर्चना की है. इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. दिल्ली में अनुराग ठाकुर ने अपने निवास पर सुबह सुबह बजरंग बली की पूजा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि साल 2021 का बजट सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
Delhi: MoS Finance Anurag Thakur offers prayers at his residence, ahead of the presentation of the #UnionBudget 2021-22 in the Parliament today. pic.twitter.com/EtVFtzrNj7
Delhi: MoS Finance Anurag Thakur offers prayers at his residence, ahead of the presentation of the #UnionBudget 2021-22 in the Parliament today. pic.twitter.com/EtVFtzrNj7
— ANI (@ANI) February 1, 2021
बजरंग बली की पूजा के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के समय भी आत्मनिर्भर आर्थिक पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी. देश को महामारी से बचाया, और भारत की अर्थव्यवस्था को तेजी के साथ पटरी पर लाया और मजबूती प्रदान कर रहे हैं.
” #UnionBudget2021 सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा”
श्री @ianuragthakur
” #UnionBudget2021 सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा”
श्री @ianuragthakur
| @FinMinIndia | pic.twitter.com/sNL5AUTbiS
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) February 1, 2021
अनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी उनका बजट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आत्मनिर्भर भारत बनाने, दुनिया की टॉप इकोनॉमी में भारत को शामिल करने की दिशा में काम करेगा.