भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में शनिवार को पहला स्थान हासिल कर किसी भी एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी जीत के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दिए। इसके साथ ही देश भर से उन्हें शुभकामनाएँ मिलीं।
नीरज चोपड़ा को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, “नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! भाला फेंक स्पर्धा में आपका स्वर्ण पदक जीतना बाधाओं को तोड़ इतिहास रचता है। आप अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड मेडल दिलाए। आपका ये कार्य युवाओं को प्रेरणा देगा। भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई!”
Unprecedented win by Neeraj Chopra!Your javelin gold breaks barriers and creates history. You bring home first ever track and field medal to India in your first Olympics. Your feat will inspire our youth. India is elated! Heartiest congratulations!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2021
चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “टोक्यो में इतिहास लिखा गया है! नीरज चोपड़ा ने जो आज हासिल किया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।”
History has been scripted at Tokyo! What @Neeraj_chopra1 has achieved today will be remembered forever. The young Neeraj has done exceptionally well. He played with remarkable passion and showed unparalleled grit. Congratulations to him for winning the Gold. #Tokyo2020 https://t.co/2NcGgJvfMS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
जीत के साथ ही नीरज चोपड़ा का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इनमें एक ट्वीट ऐसा है, जिसमें उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी। नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया था, “हमारा देश आपके नेतृत्व में नई ऊँचाइयों को छुए।”
दरअसल, टोक्यो ओलंपिक से ठीक पहले नीरज चोपड़ा ने उनकी सभी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया था। इसके अलावा, उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान, विशेष रूप से यूरोप में, कड़े वीजा नियमों के बावजूद समर्थन देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया था।
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का एक अन्य ट्वीट भी वायरल हो गया है। इसमें उन्होंने कोरोनो महामारी के दौरान पीएम केयर्स को 2 लाख रुपये और हरियाणा कोविड राहत कोष में 1 लाख रुपये दान करने की जानकारी दी थी।
एक अन्य ट्वीट में नीरज चोपड़ा ने फरवरी 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम आयोजित करने के मोदी सरकार के फैसले का बचाव किया था। दरअसल, विवादास्पद पूर्व टीवी एंकर और अब पूर्णकालिक यूट्यूबर बरखा दत्त ने पड़ोसियों से देश को खतरा होने के दौरान खेल आयोजनों के महत्व को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की थी। इस पर नीरज ने पर मोदी सरकार के इस कदम का बचाव किया था।
बरखा दत्त की आलोचना के जवाब में चोपड़ा ने कहा था, “खेलों ने युवाओं को एकजुट करने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रसारित करने में मदद की है। और ऐसा करने के लिए अब से बेहतर समय और क्या हो सकता है। यह एक अच्छी पहल है और इसकी आलोचना करना दुखद है।”
दिलचस्प बात यह है कि टोक्यो ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामना देने के लिए व्यक्तिगत रूप से नीरज चोपड़ा और उनके परिवार से बात की थी। चोपड़ा के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था, “मुझे बताया गया है कि आप घायल हो गए, फिर भी आपने एक नया कीर्तिमान बनाया। आपको उम्मीदों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है, उम्मीदों का बोझ न उठाएँ, बस अपने लक्ष्य पर ध्यान दें।”
पीएम मोदी को जवाब देते हुए नीरज ने कहा, ‘मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूँ। मुझे जो कुछ भी चाहिए, उसमें सरकार मेरी मदद कर रही है। चोट के कारण हमारा करियर सीमित है, लेकिन मेरा पूरा ध्यान ओलंपिक पर है। कोविड-19 के कारण ओलंपिक स्थगित हो गया, लेकिन मैं आयोजन की तैयारी करता रहा।”
🙏😊🇮🇳💪 https://t.co/8mCrm7zRF7
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 14, 2021
इस बीच नेटिजन्स ने नीरज चोपड़ा के उस पुराने ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आदर व्यक्त किया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि कैसे मोदी सरकार से भारतीय खिलाड़ियों को मिले समर्थन ने एथलीटों के लिए ओलंपिक जैसे उच्चतम स्पर्धा में पदक जीतने के लिए अनुकूल माहौल बनाया है।
BIG BREAKING : भारत को ओलम्पिक में मिला पहला GOLD
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो को जीता स्वर्ण पदक ! #NeerajChopra #Olympics pic.twitter.com/BdlkEVc6EC— सोनू प्रताप(राजपूत),🇮🇳 (@sonupratap78) August 7, 2021
सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा के ट्वीट के फिर से सामने आने के बाद कुछ लोगों ने उदारवादियों पर कटाक्ष किया है। व्यंग्य करते हुए लोगों ने कहा कि वाम-उदारवादी उनके जीते हुए पदक को अब रद्द करा देंगे।
Nooo😁😁 you are cancelled..🙏🙏😘😘😘
— DEEP PATEL🇮🇳 (@IMBHUT) August 7, 2021
Liberals😂 pic.twitter.com/TiglUxPJNJ
— Pragati😇 (@pragatisart) August 7, 2021
Liberals reaction in one picture pic.twitter.com/ScQPN1F24i
— Deepak (@imdeepakrk) August 7, 2021
चोपड़ा के पदक के साथ भारत ने ओलंपिक में अपना अब तक का सबसे अधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। मीराबाई चानू ने बॉक्सिंग में रजत पदक के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता खोला था। पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता।
कुश्ती में रवि दहिया ने रजत पदक जीता। लवलीना बोर्गोहेन ने मुक्केबाजी में कांस्य जीता, बजरंग पुनिया ने भी कुश्ती में कांस्य जीता। वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद कांस्य पदक के साथ ओलंपिक में पदक जीती है।
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने शनिवार (7 अगस्त) को 65 किलोग्राम वर्ग में पुरुषों के फ्रीस्टाइल मैच में कजाकिस्तान के नियाजबेकोव दौलेट को हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता।