टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज जीत के साथ किया है. पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस रोमांच को आप स्टैंड में बैठे दोनों टीम के खिलाड़ी और स्टाफ के चेहरे और हावभाव में भी देख सकते हैं.
No shortage of action & emotions! 🔥 👌
🎥 Scenes as #TeamIndia seal a thrilling win in the first #WIvIND ODI in Trinidad 🔽 pic.twitter.com/rkpiPi3yOQ
— BCCI (@BCCI) July 23, 2022
इसके अलावा भी मैच में कुछ ऐसे वाकये हुए, जिन्होंने फैन्स को काफी हंसाया भी. इसमें टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन का वीडियो भी शामिल है. जिसमें वह फील्डिंग के बाद पुशअप लगाते दिखे. जबकि कैच लेने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान पर ही अलग अंदाज में डांस करना शुरू कर दिया था.
कप्तान शिखर धवन ने लगाए पुशअप्स
पहले धवन की बात करते हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 37वें ओवर में पुशअप्स लगाए. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओवर की तीसरी बॉल की थी, जिसपर बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने ऑफ साइड में शानदार ड्राइव शॉट खेला. मगर पॉइंट पर खड़े धवन ने उतने ही शानदार तरीके से डाइव लगाकर बॉल को पकड़ लिया. धवन बॉल पकड़ने के बाद तुरंत ही जमीन पर पुशअप्स लगाने लगे. यह देख कमेंटेटर्स और बाकी प्लेयर्स भी हंस पडे़.
Two Legends, One Frame! 🙌 🙌#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/CdCUj6Y2Rp
— BCCI (@BCCI) July 23, 2022
No one can take the cameras off this man @SDhawan25! When he's not batting, he's still entertaining!
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket @BCCI#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/5zbTVvZXZz
— FanCode (@FanCode) July 22, 2022
उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने किया डांस
जबकि दूसरा वीडियो श्रेयस अय्यर का है, जिन्होंने पारी के 24वें ओवर में यह डांस किया. शार्दुल ठाकुर के ओवर की चौथी बॉल पर शमराह ब्रूक्स ने हवाई शॉट खेला, जिसे डीप स्क्वेयर लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर ने कैच कर लिया. फिर क्या था, अय्यर ने जश्न में डांस करना शुरू कर दिया, जिसे देख फैन्स ने भी एंजॉय किया. ब्रूक्स 46 रन बनाकर आउट हुए थे.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 23, 2022
टीम इंडिया ने 3 रनों से जीता पहला वनडे
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे. इसमें शिखर धवन ने 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली. विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला.