बटलर नहीं बल्कि मोईन अली को पाकिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जिम्मेदारी, T20 सीरीज़ के लिए सौंपी गई टीम की कमान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा करने जा रही है. जिसके लिए दर्शकों में काफी ज़्यादा उत्साह बना हुआ है. जब से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है तब से दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमे इस एशियाई देश का दौरा कर चुकी हैं. इसी बीच अब सबसे बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) पाकिस्तान के खिलाफ आगामी T20I सीरीज़ में टीम की अगुवाई करेंगे.

Moeen Ali पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे कप्तानी

आपको बता दें कि इंग्लैंड 7 मैचों की ऐतिहासिक T20I सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है. जिसका आगाज़ 20 सितंबर से होने वाला है. ऐसे में द गार्डियन” के मुताबिक, इंग्लैंड के अनुभवी और स्टार ऑलराउंडर मोईन अली पाकिस्तान के खिलाफ इस T20I सीरीज़ में टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं. बता दें कि अली ने अब तक इंग्लैंड का 55 T20 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है.

इंग्लैंड-पाकिस्तान T20I सीरीज़ शेड्यूल:

1) पहला T20I: 20 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
2) दूसरा T20I: 22 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
3) तीसरा T20I: 23 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
4) चौथा T20I: 25 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
5) पांचवा T20I: 28 सितंबर, गद्दाफी स्टडियम, लाहौर
6) छठा T20I: 30 सितंबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
7) सांतवा T20I: 2 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

मोईन अली का T20 में इंग्लैंड के लिए प्रदर्शन

35 वर्षीय मोईन अली (Moeen Ali) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए कुल 55 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 144.6 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 791 रन बनाए हैं. जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं इनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन नाबाद 72 रन रहा है.

इसके अलावा बात करें मोईन की गेंदबाज़ी की तो इन्होंने T20I में 8.24 की इकॉनमी और 25.2 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 39 विकेट अपने नाम किए हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन T20 में इंग्लैंड के लिए 3/24 रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *