ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद में रविवार को इस सीरीज़ का डिसाइडर हुआ, जिसमें स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कमाल की पारी खेली. सूर्या ने मैदान पर आते ही तूफान मचा दिया और ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स की हालत पस्त कर दी. लेकिन सूर्या के लिए यह पारी आसान नहीं थी, क्योंकि वह मैच से पहले बुखार से जूझ रहे थे.
अक्षर पटेल ने इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव से पूछा कि जब वह सुबह उठे तो फिजियो रूम में काफी हलचल थी और सभी आपके बारे में बात कर रहे थे, तो आखिर हुआ क्या था. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि क्योंकि मौसम बदल रहा है और हम ट्रैवल भी कर रहे हैं, ऐसे में उनके पेट में दर्द था और बाद में बुखार भी आ गया था.
From setting the stage on fire to a special pre-match tale! 🔥 😎
Men of the hour – @surya_14kumar & @akshar2026 – discuss it all after #TeamIndia's T20I series win against Australia in Hyderabad. 👍 👍- By @RajalArora
Full interview 🔽 #INDvAUS https://t.co/rfPgcGyO0H pic.twitter.com/rDWz9Zwh3h
— BCCI (@BCCI) September 26, 2022
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि क्योंकि ये मैच डिसाइडर है, इसलिए मैंने डॉक्टर को बोला कि अगर ये वर्ल्डकप का फाइनल होता तो मैं बीमारी लेकर बैठ नहीं सकता हूं. मुझे कोई भी गोली दो या इंजेख्शन लगाओ, लेकिन मुझे फिट कर दो. जब हम मैदान में आए थे, उसके बाद तो कुछ सब नॉर्मल ही हो गया था.
ऑस्ट्रेलिया पर टूट पड़े थे सूर्यकुमार यादव
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रनों का टारगेट दिया था, भारत को केएल राहुल और रोहित शर्मा के रूप में शुरुआती झटके लगे थे. लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ मिलकर कमाल की साझेदारी की और मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
पिछले एक साल में टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर साबित हुए हैं. यही कारण है कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए उनपर दांव लगाया जा रहा है, सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 31 मैच में 926 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 37 से ऊपर का रहा है. सूर्यकुमार यादव ने 7 फिफ्टी और एक सेंचुरी भी जड़ी है.