यकीनन दुनिया में सबसे धमाकेदार मानी जाती है। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल भारत बनाम पाकिस्तान का मैच इसी टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। अगर समीकरण बने तो ये मुकाबला सीधे फाइनल में होगा।
टी20 विश्व कप 2022 के फॉर्मैट को ध्यान में रखते हुए भारत बनाम पाकिस्तान के फाइनल की संभावना बनी हुई है। हालांकि जहां भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी उम्मीद है तो वहीं पाकिस्तान को इसके लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा।
क्या भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल अभी भी संभव है?
इसका सीधा सा जवाब है हां। भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल अभी भी संभव है। लेकिन ग्रुप 2 के मुकाबले इसकी रूपरेखा तय करेंगे। दक्षिण अफ्रीका रविवार को अपने अंतिम सुपर 12 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा है। अगर अपने आखिरी मैचों में नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है और पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, तो बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं भारत का आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ है। भारत को भी अगले दौर में जाने के लिए अपना अंतिम ग्रुप मैच जीतना होगा।
इन परिस्थितियों में हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल
दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड में अगर नीदरलैंड जीत जाए। इसके अलावा पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश में पाकिस्तान की जीत हो जाए और फिर भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में भारत जीत जाए। इन परिस्थितियों में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारत की जीत हो जाए। वहीं इन्ही समीकरणों को ध्यान में रखते हुए दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अगर इस सेमीफाइनल में पाकिस्तान की जीत होती है फिर फाइनल होगा- भारत बनाम पाकिस्तान।
दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड = नीदरलैंड जीत
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश = पाकिस्तान की जीत
भारत बनाम जिम्बाब्वे = भारत की जीत
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल = भारत की जीत
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल = पाकिस्तान की जीत
फाइनल = भारत बनाम पाकिस्तान