मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट, न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ऑलआउट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। जहां एक तरफ भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। वहीं कीवी टीम सीरीज को बचाने के लिए हर हाल में दूसरा मैच जीतना चाहेगी।

IND vs NZ 2nd ODI Live Update: यहां देखें पल-पल की अपडेट

  • मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट, न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ऑलआउट
  • वाशिंगटन सुंदर ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता, ग्लेन फिलिप्स 36 रन बनाकर आउट
  • हार्दिक पांड्या ने भारत को दिलाई सांतवी सफलता, मिचेल सेंटनर 27 रन बनाकर आउट
  • मोहम्मद शमी ने झटका तीसरा विकेट, माइकल ब्रेसवेल 22 रन बनाकर आउट
  • न्यूजीलैंड की टीम को लगा पांचवा झटका, कप्तान टॉम लेथम 1 रन बनाकर आउट
  • न्यूजीलैंड की टीम को लगा तीसरा झटका, डेरिल मिचेल 1 रन बनाकर आउट
  • न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी की गेंद पर फिन एलेन शून्य पर आउट
  • न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर मौजूद

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

IND vs NZ Head to Head in ODI: भारत और न्यूजीलैंड में कौन किसपर भारी

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 114 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैच जीते हैं जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया था। सात मैच बेनतीजा रहे हैं वहीं एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज है।

भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार , विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज टीवी पर कैसे देखें लाइव?

डीडी स्‍पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले फ्री में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर भी मैच उपलब्‍ध रहेगा।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मैच मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्‍स?

डीडी स्‍पोर्ट्स के मोबाइल एप पर भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मैच देखे जा सकते हैं। इसके अलावा डिजनी हॉट स्‍टार पर भी मैच उपलब्‍ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *