मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी का एक वीडियो वायरल है। यह वीडियो 4 मई 2023 का है। इसमें दो महिलाओं का नग्न परेड करवा रही भीड़ उन्हें खींचकर गैंगरेप के लिए खेतों की तरफ ले जाती दिखाई पड़ रही है। इस घटना को लेकर 18 मई को दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक तीन महिलाओं के साथ भीड़ ने दरिंदगी की थी। इन्हें पुलिस की कस्टडी से छीनकर ले जाया गया था। इस बीच केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस वीडियो को शेयर होने से रोकने के निर्देश दिए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस घटना को लेकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में FIR दर्ज की गई थी। यह केस अपहरण, गैंगरेप और हत्या की धाराओं में दर्ज है। हालाँकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिलाओं में से एक की उम्र 20 साल, जबकि दूसरी की उम्र 40 साल है। वहीं FIR के मुताबिक 50 साल की एक तीसरी महिला भी इसी दरिंदगी का शिकार हुई थी, जो वीडियो में नजर नहीं आ रही है। इस घटना का विरोध करने पर एक महिला के पिता और दूसरे के भाई की भी हत्या कर दी गई थी।
इस घटना की शिकायत में पीड़िताओं ने बताया है कि 4 मई 2023 को उनके गाँव पर लगभग 800 से 1000 हमलावरों की भीड़ ने हमला किया था। भीड़ के पास इंसास और AK सीरीज की रायफलें जैसे घातक हथियार थे। इनसे बचने के लिए 3 महिलाओं सहित गाँव के 5 लोग जंगल की तरफ भाग गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने इन सभी को बचा लिया और साथ लेकर थाने आने लगी। रास्ते में भीड़ ने पुलिस बल को रोक कर पीड़ितों को कस्टडी से छीन लिया।
आरोप है कि हिंसक भीड़ ने पहले 20 वर्षीय पीड़िता के पिता की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों महिलाओ को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया। जब एक पीड़िता के भाई ने इसका विरोध किया तो भीड़ ने उसकी हत्या कर दी। बाद में इन सभी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। गैंगरेप के बाद तीनों महिलाएँ जैसे-तैसे वहाँ से निकल पाईं। फिलहाल तीनों पीड़िताएँ एक राहत कैम्प में हैं। इंफाल जिले के पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में हालात शांतिपूर्ण हैं। कुछ हिस्सों में माहौल तनावपूर्ण हैं, जहाँ भीड़ के जमावड़े और गोलीबारी की छिटपुट घटनाएँ हुई हैं।
Manipur Police Press Release on the videos being circulated in social media pic.twitter.com/BhDgJCqSHM
— NagalandPolice (@DGP_Nagaland) July 19, 2023
IPS मेघचंद्र ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रदेश में हो रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मणिपुर पुलिस और केंद्रीय बलों ने घाटी और पहाड़ी क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। सुरक्षा के लिहाज से मणिपुर में 126 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं और प्रदेश में अब तक कुल 452 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
The government has issued an order to Twitter and other social media platforms, instructing them not to share the viral video of the two Manipuri women being paraded nude. It is imperative for social media platforms to adhere to Indian laws as the matter is currently under…
— ANI (@ANI) July 20, 2023
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि महिलाओं के नग्न परेड वाले वीडियो को लेकर केंद्र सरकार ने ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक वीडियो को शेयर नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि मामले की जाँच चल रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है।