डिप्रेशन हो गया, सुसाइड का ख्याल आया; आपत्तिजनक कपड़े पहन बृजभूषण महिला पहलवानों की ताक में रहते थे

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान ने दावा किया है कि भाजपा सांसद द्वारा यौन रूप से प्रताड़ित किये जाने के बाद उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आ रहा था। इस सनसनीखेज केस में दिल्ली पुलिस की तरफ से दायर चार्जशीट में कहा गया है कि एक महिला पहलवान ने दावा किया है कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा यौन उत्पीड़न किये जाने के बाद वो डिप्रेशन में आ गई थीं और सुसाइड करने का विचार भी उनके मन में आ रहा था। छह महिला पहलवानों ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। 1599 पन्नों की चार्जशीट में इस बयान का जिक्र है और कहा गया है कि जब पहलवानों ने बृजभूषण सिंह का विरोध किया तब उन्होंने समझौता करने के लिए कहा गया।

हालांकि, भाजपा सासंद बृजभूषण शरण सिंह सभी महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों से पूरी तरह इनकार कर चुके हैं। उनका दावा है कि उन्हें इस केस में फंसाया जा रहा है। बता दें कि सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज बयान सबूत के तौर पर इस्तेमाल किेये जा सकते हैं। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में महिला पहलवानों के बयान के बारे में बताते हुए कहा कि अपने साथ हुई यौन प्रताड़ना की विस्तृत जानकारी देते हुए एक महिला पहलवान ने दावा किया कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्हें सुसाइड के ख्याल आ रहे थे।

PM से मिलने वालों की सूची से हटाया नाम

उन्होंने कहा, ‘मैं मर जाऊंगी पर बृजभूषण शऱण सिंह के पास नहीं जाऊंगी। मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मेरे दिमाग में सुसाइड के ख्याल आ रहे थे कि अगर मैं उनसे नहीं मिलती हूं तो वो मुझे पहलवानी नहीं करने देंगे।’ महिला पहलवान ने दावा किया है कि जब उन्होंने बृजभूषण शऱण सिंह से मिलने से इनकार कर दिया तब उनका नाम उन पहलवानों की सूची से हटा दिया गया जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गए थे।

महिला पहलवानों की ताक में रहते थे

एक अलग बयान में एक अन्य महिला पहलवान ने दावा किया है कि वो औऱ अन्य महिला पहलवान हमेशा एक साथ ही बाहर खाना खाने और अन्य कार्यों से जाया करते थे। वो ग्रुप में इसलिए जाया करती थीं ताकि उनका सामना बृजभूषण शऱण सिंह से ना हो जो अक्सर होटल के कॉरिडोर में टहलते रहते थे। वो आपत्तिजनक ढंग से कपड़े पहन घूमते थे और किसी महिला पहलवान की ताक में रहते थे।

समझौता नहीं करने की मिली सजा

यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली एक अन्य महिला पहलवान ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि जब साल 2009 में उन्होंने बृजभूषण शऱण सिंह के साथ समझौता नहीं किया तब उसके पास से वो दो साल तक कुश्ती रिंग में वापस नहीं लौट पाईं। इसी तरह एक अन्य महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि साल 2021 में जब उन्होंने बृजभूषण शऱण सिंह की बात मानने से इनकार कर दिया तब उन्हें धमकी दी गई कि वो उनका करियर खत्म कर देंगे।

पहलवान ने शिकायत में कहा कि साल 2022 में जब उनका चयन Senior National Championship में हो गया तब उन्हें बृजभूषण शऱण सिंह से मिलने के लिए कहा गया क्योंकि डॉक्यूमेंट को लेकर कुछ इशु आ गए थे। बृजभूषण शरण सिंह के कहने पर विनोद तोमर ने उनके डॉक्यूमेंट पर वेरिफाइड के बदले अन-वेरिफाइड लिख दिया था। सिंह ने कहा कि मैं तुमसे कहा कि था कि मैं तुम्हें कोई टूर्नामेंट नहीं खेलने दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *