कीड़े-मकौड़ों से भरी है जेल की कोठरी, मुझे बाहर निकालो; वकीलों से इमरान की अपील

एक समय था जब लाखों लोग इमरान खान का सजदा करते थे, लेकिन अब पाकिस्तान का ये पूर्व प्रधानमंत्री जेल की काल कोठरी में बंद है जो कीड़े-मकौड़ों से भरी है। स्टार क्रिकेटर से पाकिस्तान के सबसे फेमस राजनेता बने इमरान खान ने भ्रष्टाचार की बेड़ियों को तोड़ने का वादा किया था लेकिन अब खुद उसी के चुंगल में फंसे हैं। भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने और तीन साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को शनिवार को लाहौर शहर में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में एक खचाखच भरी जेल में इमरान रातें गुजार रहे हैं। मक्खियों से भरी जेल की कोठरी में बैठे इमरान खान बार-बार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया।

इमरान खान ने अपने वकीलों से कहा है कि उन्हें अटक जेल से बाहर निकाला जाए क्योंकि वह ऐसी कोठरी में नहीं रहना चाहते जहां दिन में मक्खियां और रात में कीड़े-मकौड़े भरे रहते हैं। खान को तोशाखाना मामले में भ्रष्टाचार को लेकर तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। वह नाखुश और चिंतित है क्योंकि वह जेल की कोठरी में बंद हैं। क्रिकेटर से नेता बने 70 वर्षीय खान को इस्लामाबाद की निचली अदालत द्वारा मामले में “भ्रष्ट आचरण” का दोषी पाए जाने के तुरंत बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। खान ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील की है। जियो न्यूज ने खान और उनके वकील के बीच मुलाकात की जानकारी रखने वाले अटक जेल के सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी कानूनी टीम से कहा है कि वह जेल में नहीं रहना चाहते।
अधिकारियों ने इमरान खान के हवाले से कहा, “मुझे यहां से बाहर निकालो, मैं यहां नहीं रहना चाहता।” खान के वकील नईम हैदर पंजोथा को सोमवार को जेल अधिकारियों ने उनसे मिलने की इजाजत दी। पंजोथा ने ‘पीटीआई’ अध्यक्ष से मिलने के बाद कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को “सी-क्लास जेल सुविधाएं” प्रदान की गई हैं और उन्हें “परेशान करने वाली” परिस्थितियों में रखा जा रहा है।

पंजोथा ने कहा कि इतनी कठिनाइयों के बावजूद खान का मनोबल ऊंचा था और उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि वह पूरा जीवन जेल में बिता देंगे लेकिन गुलामी के आगे नहीं झुकेंगे। सूत्रों ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष ने अपने वकील के साथ बैठक के दौरान जेल के हालात के बारे में उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया कि दिन में मक्खियां कोठरी में उन्हें परेशान करती हैं जबकि रात में कीड़े।

पूर्व प्रधानमंत्री को 2018 से 2022 तक पद पर रहने के दौरान अपनी स्थिति का दुरुपयोग करके सरकारी उपहारों को खरीदने और बेचने के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद लाहौर में उनके जमां पार्क निवास से गिरफ्तार किया गया था। ये उपहार विदेश यात्राओं के दौरान प्राप्त हुए थे जिनकी कीमत 14 करोड़ रुपये (635,000 अमेरिकी डॉलर) से अधिक थी। खान ने आरोपों से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *