‘तुम सब बोलो – मैं अल्लाह का गुलाम हूँ, वरना बम से उड़ा दूँगा प्लेन’: मोहम्मद की वजह से वापस लैंड करानी पड़ी फ्लाइट, 199 यात्रियों को निकाला गया

ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जाने वाले एक कमर्शियल विमान को सोमवार (14 अगस्त, 2023) को सिडनी लौटना पड़ा। एक आपात स्थिति आ जाने की वजह से ये फैसला लिया गया। मलेशिया एयरलाइन्स की फ्लाइट ‘MH122’ ने दोपहर के 1:40 बजे सिडनी से उड़ान भरी थी। कुलालम्पुर की यात्रा में वहाँ से 8 घंटे में तय की जाती है। हालाँकि, 2 घंटे बाद 3:47 बजे कट फ्लाइट को सिडनी के ही रनवे पर वापस उतारा गया।

एक यात्री ने ट्वीट किया कि विमान के भीतर कर्मचारियों और यात्रियों को धमकी दे रहा है। दावा किया गया कि पीठ पर बैग टाँगे हुए एक व्यक्ति ने पूरे विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। बाद में क्रू ने जब उस बैग की जाँच की तो उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इस मामले में 45 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति विमान में अचानक से आक्रमण हो उठा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इसे आपात स्थिति मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। इमरजेंसी व्हीकल्स के साथ फ्लाइट को रनवे पर वापस पार्क किया गया। इस एक घटना के कारण 32 घरेलू विमानों को रद्द करना पड़ा। बाक़ी विमानों में भी डेढ़ घंटे तक की देरी हुई। हालाँकि, किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को रद्द करने की नौबत नहीं आई। जिस विमान में बम होने की धमकी मिली, उसमें 199 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान में लोगों को धमकाते व्यक्ति का वीडियो भी सामने आया है।

We are currently supporting emergency agencies in the management of an incident at the airport.

The airport is operational with flights arriving and departing.

Passengers are encouraged to check directly with their airline regarding the status of their flight.

— Sydney Airport (@SydneyAirport) August 14, 2023

ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने बताया कि इमरजेंसी प्लान बना कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं मलेशिया एयरलाइंस ने कहा है कि व्यवधान पैदा करने वाले एक यात्री की वजह से ऐसा हुआ। कंपनी ने बताया कि सेफ्टी और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को वापस लिया गया। फिर पुलिस पूरे एयरक्राफ्ट की बारीकी से जाँच की। यात्रियों को अगली उपलब्ध फ्लाइटों से भेजा गया। फ़िलहाल एयरपोर्ट पर आवागमन सामान्य है।

फ्लाइट में लोगों को धमकाते व्यक्ति का वीडियो भी सामने आया है। कई खबरों और ट्वीट्स में बताया गया है कि वो खुद को ‘अल्लाह का गुलाम’ बता रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफ़ेद दाढ़ी वाला गांजा व्यक्ति ऊँगली दिखा कर धमकियाँ दे रहा है। ‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, उक्त व्यक्ति का नाम मोहम्मद है। क्रू मेंबर्स ने किसी तरह उसे अन्य यात्रियों से अलग किया। वो अन्य व्यक्तियों को भी कह रहा था, “तुम सब दोहराओ – मैं अल्लाह का गुलाम हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *