AAP विधायक नरेश बाल्यान गैंगस्टर कपिल सांगवान से करवाते हैं वसूली, ‘ऑडियो लीक’ का दावा कर बोली BJP

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए कथित ऑडियो क्लिप को लेकर आप विधायक चर्चा में आ गए हैं। दावा किया जा रहा है कि नरेश बाल्यान की फोन पर कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के जरिए रंगदारी वसूलने को लेकर बातचीत हो रही है। एक न्यूज चैनल ने नरेश बाल्यान का यह कथित ऑडियो क्लिप चलाया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस आप नेता के किसी ऑडियो क्लिप की पुष्टि कतई नहीं करता है। इस ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस क्लिप में कथित तौर से AAP विधायक कह रहे हैं कि, किस पर करना है।’ इसके जवाब में गैंगस्टर यह कहता है कि मेरी नजर में तो एक गुरुचरण बिल्डर है और एक पूरन सेक्टर है। आप करवा दो, तो मैं फोन करवा दूं।’

इधर इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर हमलावर हो गई है। दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने तो अरविंद केजरीवाल से मांग तक कर दी है कि वो अपने विधायक का इस्तीफा लें। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का विधायक नरेश बाल्यान गैंगस्टर से मिलकर रंगदारी का काम कर रहा है, केजरीवाल को तुरंत उससे इस्तीफा लेना चाहिए।’

भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘केजरीवाल का विधायक नरेश बाल्यान अपने क्षेत्र की जनता के साथ ही धोखा कर रहा है और गैंगस्टर के ज़रिए जनता से ही वसूली कर रहा है। हमारी दिल्ली पुलिस से गुजारिश है कि वो तुरंत नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करे ताकि वो देश छोड़कर भाग ना पाए।’

हालांकि, इस पूरे मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। नरेश बाल्यान ने कहा, कुछ कॉमिडी चैनल्स मनोरंजन के लिए कुछ भी चला रहे हैं, ऐसे चैनल्स कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *