लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले अब तेजी से बढ़ते जा रहे है। लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 के अलर्ट के बाद से लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसको लेकर यूपी सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ दो अन्य लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इस तरह लखनऊ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है।
लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को चंदर नगर के दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें एक बच्ची और एक पुरूष शामिल है। किसी की भी हालत नाजुक नहीं है। दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में है। दोनों मरीजों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। तबियत खराब होने के बाद बुधवार को दोनों मरीजों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए थे। बृहस्पतिवार की शाम को जारी हुई जांच रिपोर्ट में यह दोनों मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया बताया कि बीते दिनों आलमबाग क्षेत्र में एक महिला पॉजिटिव मिली थी उसके ही फैमिली मेंम्बर है। इस तरह बृहस्पतिवार को जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ये दोनों मरीज एक ही परिवार से है। अब इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित ऐक्टिव मरीजों की संख्या पांच पहुंच गई है।