कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित हुई कई विभूतियां

बाल कलाकारों के कौशल की आईना ने की सराहना

लखनऊ। एमडीए डांस अकादमी द्वारा आयोजित कोहिनूर आफ यू पी अवार्ड का आयोजन गोमती नगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रियता के साथ जन प्रिय विधान परिषद सदस्य एवं एस आर ग्रुप के संस्थापक पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विधायक ,कई गणमान्य, आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कई पदाधिकारी एवं सदस्य, समाजसेवी, समाज सेविकाएं, पत्रकार एवं फिल्म एक्टर्स भी सम्मिलित हुए।
एमडीए डांस अकैडमी की निदेशक प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजर मोनी मिश्रा एवं एम डी प्राप्ति मिश्रा के नेतृत्व में यह संस्था लगभग 33 वर्षों से संचालित है। संस्था द्वारा समाज के गरीब और निम्न वर्ग के बच्चों के भविष्य संवारने और सुधारने के लिए मोनी मिश्रा द्वारा निशुल्क कक्षाएं चलाकर इन्हें प्रशिक्षित कर स्टेज शो के माध्यम से जीवन पथ पर गतिमान करती आ रहीं हैं। आज के कोहिनूर अवार्ड आफ यू पी कार्यक्रम में भी छोटे बच्चों से लेकर बड़े व्यक्तियों की प्रतिभाएं देखने को मिली, रैंप शो, फैशन शो और बच्चों के नृत्य के अनूठे प्रदर्शनों का संगम वहां देखने को मिला। वैसे तो सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया। कई बच्चों ने अपनी कला कौशल से वहां उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध करते हुए भाव विभोर होने पर मजबूर कर दिया। सचमुच इस कार्यक्रम में मोनी मिश्रा द्वारा दी गई शिक्षा और प्रशिक्षण देखने को मिला।
स्टेज शो पर उतरे सभी कलाकारों, मॉडल्स, के प्रदर्शनों से सभी अभिभूत हुए। नृत्य प्रस्तुति, हिताशिनी, आकांक्षा तिवारी, अनन्या, वंशिका, रितिका, आराध्या के साथ अमन ब्रावो, देव सैनी आदि ने विशेष रूप से प्रस्तुति दी। फैशन रैम्प शो में कई मॉडल ने अपने-अपने ड्रेस के माध्यम से लोगों में अपने निराले अंदाज पेश किये।
मुख्य अतिथि जनप्रिय विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने सभी कलाकारों और बाल नृत्यांगनाओ के कौशल की सराहना करते हुए मोनी मिश्रा की अकादमी के प्रति लगन, गरीब बच्चों को प्रशिक्षित कर उन्हें योग्य बनाने की विचारधारा, उनकी काबिलियत एवं उनकी मेहनत तथा उन क्षणों पर प्रकाश डाला जहां निचले स्तर से उठकर आज अकैडमी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ,विधायिका जय देवी, एमएलसी पवन सिंह चौहान, जूरी रवि रंजन, सेलिब्रिटी गेस्ट शहजादी नवाब पठान, शम्मी उर्फ़ नाना पाटेकर कलाकार,अधर मिर्जा, डॉ उमंग खन्ना, आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, आईना के पदाधिकारी, कविता वर्मा, रीना विक्रम सिंह, सहित कई समाजसेवी फिल्म एक्टर पत्रकार उपस्थित रहे।