घोषित हुआ 32 लाख अभ्यर्थियों का सिपाही भर्ती परिणाम, यहां करें चेक

UP Police Constable Result 2024लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अगस्त में 5 दिन हुई परीक्षा का रिजल्ट विभाग की ओर से ढाई महीने में ही जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है.

इतना गया कटऑफः पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम के साथ कटऑफ भी जारी कर दिया गया है. जनरल कैटेगिरी में पुरुषों का कटऑफ 214, महिलाओं का 203 रहा है. ईडब्ल्यूएस में पुरुषों का 187 जबकि महिलाओं का 180 है. पिछड़ा वर्ग के पुरुषों का कटऑफ 198 जबकि लड़कियों का 189 गया है. इसी तरह एससी वर्ग में पुरुषों का कटऑफ 178 और लड़कियों का 169 रहा है. एसटी वर्ग में लड़कों का 146 और लड़कियों का 136 अंक रहा है.

अगस्त में 5 पालियों में हुई थी परीक्षाः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच 5 पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में देशभर से 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे. करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसे दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है.
परिणाम का जारी आदेश.

परिणाम का जारी आदेश. 

परीक्षा में कितने अंक कटेः परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए थे. हर सवाल के 2 नंबर थे. कुल 300 नंबरों की परीक्षा कराई गई थी. माइनस मार्किंग का भी सिस्टम परीक्षा में था. सवाल गलत होने पर 0.25 नंबर काटे गए थे.

योगी सरकार ने किए थे सख्त इंतजामः यूपी पुलिस में 60 हजार 244 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए योगी सरकार की ओर से सख्त इंतजाम किए गए थे. परीक्षा संपन्न कराने के बाद सरकार की ओर से निष्पक्षता के साथ परीक्षा कराने का दावा किया गया था. बता दें कि फरवरी में पेपर लीक हो जाने की वजह से यह परीक्षा रद कर दी गई थी. इसके बाद सरकार ने दोबारा अगस्त में यह परीक्षा कराई थी.