दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स में 24 फरवरी 2019 को हुआ. भारतीय समयानुसार इवेंट 25 फरवरी को सुबह 5.30 पर शुरू हुआ. 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड कई बड़े सितारे शामिल हुए. अवॉर्ड शो इस बार कई मायनों में खास रहा. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ग्रीन बुक को मिला है. लेडी गागा को पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. आइए यहां देखते हैं ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 की पूरी लिस्ट.
बेस्ट फिल्म: बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ग्रीन बुक ने जीता. इस कैटेगरी में 8 फिल्में (BlackPanther, BlackKkclansman, Bohemian Rhapsody, The Favourite, Green Book, Roma, A Star Is Born, Vice) का नाम शामिल था.
बेस्ट एक्टर: फिल्म Bohemian Rhapsody के लिए Rami Malek ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड. रैमी Golden Globes 2019 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत चुके हैं.
बेस्ट एक्ट्रेस: फिल्म The Favourite के लिए ओलिविया कोलमैन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड. ये ओलिविया का पहला ऑस्कर है.
बेस्ट डायरेक्टर: फिल्म रोमा के लिए Alfonso Cuaron ने बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता. बेस्ट डायरेक्टर के साथ बेस्टर फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड भी Alfonso Cuaron अपने नाम कर चुके हैं.
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: फिल्म ‘ए स्टार इज बार्न’ में गाए लेडी गागा के गाने Shallow को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर. लेडी गागा के लिए ये पल बेहद खास है, ये उनका पहला ऑस्कर है.
बेस्ट सपोर्टिंग: एक्ट्रेस- रेजिना किंग ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. उन्हें ये अवॉर्ड अपनी फिल्म ‘इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक’ के लिए मिला. ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो के अलावा इस लिस्ट में ‘हेल काउंटी दिस मॉर्निंग’, दिस इवनिंग, माइंडिग द गैप और आरबीजी जैसी फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था.
बेस्ट कॉस्ट्यूम: कार्टर को फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन: हनाह बिचलर और जे हार्ट ने फिल्म ब्लैक पेंथर के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन का ऑस्कर अवॉर्ड जीता.
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी: ऑस्करएल्फांसो क्यूारोन ने फिल्म रोमा के लिए बेस्ट सिनेमाटोग्राफी अवॉर्ड जीता. ये उनका तीसरा ऑस्कर है. वे 10 बार नॉमिनेट भी हो चुके हैं.
बेस्ट फॉरेन फिल्म लैंग्वेज: बेस्ट फिल्म लैंग्वेज कैटेगरी में मैक्सिको की फिल्म रोमा ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में एक्टर मेहरशला अली को फिल्म ग्रीन बुक के लिए ऑस्कर मिला.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडरमैन: इन टु द स्पाइडर-वर्से ने जीता बेस्ट एनिमेटेड फीचर अवॉर्ड.
बेस्ट डॉक्यूमेंटी अवॉर्ड: पीरियड्स के टैबू पर बनी डॉक्यूमेंट्री पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंटी अवॉर्ड. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. डॉक्यूमेंट्री में गांवों में पीरियड्स को लेकर लोगों शरम और डर को दिखाया गया है.