आज ही के दिन विराट ने खेला था अपना पहला वनडे, ट्विटर पर बधाई संदेशों की आई बाढ़

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे (India vs West Indies) पर है और आगामी 22 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिन का अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. विराट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने वनडे सीरीज के खेले गए दोनों मैंचों में सेंचुरी लगाई और अब वे टेस्ट के लिए भी तैयार हैं. विराट अभी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट वाली टीम के कप्तान हैं. विराट ने आज ही के दिन आज से 11 साल पहले, यानि 18 अगस्त 2008 को अपने वनडे करियर का पहला मैच खेला था.

लगातार बेहतर होते जा रहे हैं विराट
विराट पिछले कुछ सालों से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार शतक भी बना रहे बस इस साल का विश्व कप ही उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. उन्होंने इस टूर्नामेट में पांच हाफ सेंचुरी लगाई थीं. विराट ने अपना पहला वनडे मैच साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. श्रीलंका के दाम्बुला में खेले गए इस मैच में विराट केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. विराट ने पहली सेंचुरी साल 2009 में लगाई थी. अब विराट ने वनडे में शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. उनके वनडे में 43 शतक हो चुके हैं. विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर (49) के रिकॉर्ड से केवल छह शतक दूर हैं.

यह खास रिकॉर्ड बनाया है अभी

विराट ने हाल ही में वेस्टइंडीज में दो वनडे शतक लगाने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. विराट एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्हें पिछले एक दशक में सभी फॉर्मेंट में 20018 रन बनाए. इससे पहले एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था. उन्होंने एक दशक में 18962 रन बनाए हैं.

सोशल मीडिया पर छाएं हैं विराट
पिछले 11 साल में विराट की फैन फॉलिंग भी जबर्दस्त तरीके से बढ़ी है. वे सोशल मीडिया से सबसे ज्यादा आय अर्जित करने वाले क्रिकेटर हैं. विराट पर आज #11yearsofViratism टैग ट्रेंडिंग है. फैंस बड़ी तादात में विराट के रिकॉर्ड्स को शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक खास तस्वीर सबसे ज्यादा शेयर की जा रही है.

Raaj STR ♔@rajstr686

still trending top in india 🤩🔥

View image on Twitter
See Raaj STR ♔’s other Tweets

विराट के एक फैन ने इन दो तस्वीरों को इस अंदाज में शेयर कर उन्हें बधाई दी.

See Dilip Bapani2’s other Tweets

एक फैन ने अपने ट्वीट में यह बताया कि विराट ने 19 साल की उम्र में  पहला मैच खेला था इस ट्वीट में भी 11 साल पुरानी तस्वीर है.

Sai_Srinivas_Paidi@SaiSrinivasPai1

On this day in 2008, a 19 year old made his debut in International Cricket.

View image on TwitterView image on Twitter
See Sai_Srinivas_Paidi’s other Tweets

इस ट्वीट में विराट के रिकॉर्ड भी शेयर हुए

Ranjith Kutty@Ranjith_kutty_

1 Man

11 Years
386 Matches
426 Innings
20502 Runs
243 HS
56.63 Avg
25652 Balls faced
2047 4s
193 6s
95 50s
68 100s
17 140s
13 150s
6 200s
53 Mom awards
16 Mos awards
228 Catches as fielder
99 Wins as captain
His Name

View image on Twitter
See Ranjith Kutty’s other Tweets
तीस साल के विराट ने साल 2010 में टेस्ट और टी20 डेब्यू किया था. वे भारत को अंडर 19 विश्व कप जिता चुके हैं. अब तक विराट ने 239 वनडे, 77 टेस्ट मैच और 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे वनडे में 11520 रन, टेस्ट में 6613 रन, और टी20 इंटरनेशनल में 2369 रन बना चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *