नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) अगले तीन दिनों में चार अहम मामलों पर फ़ैसला सुनाएंगे. चीफ़ जस्टिस 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सेवानिवृत्त होने से पहले चीफ़ जस्टिस को अपनी सुनवाई के सभी मामलों में फ़ैसला सुनाना है.
इस हफ़्ते सोमवार और मंगलवार को गुरू नानक देव की जयंती के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है. इसके बाद 17 नवंबर को चीफ़ जस्टिस के सेवानिवृत्त होने से पहले 16 और 17 नवंबर को शनिवार व रविवार का अवकाश है. इस कारण चीफ़ जस्टिस को सुनवाई के सिर्फ़ तीन दिन 13, 14, 15 नवंबर ही मिलेंगे.
जिन चार मामलों पर चीफ़ जस्टिस गोगोई को फ़ैसला देना है, वो अहम मामले हैं…
-राफेल मामले में पिछले साल 14 दिसंबर को दिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की पुनर्विचार की मांग के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा व अरुण शौरी समेत कई अन्य लोगों की तरफ से दाखिल याचिका पर लेना है निर्णय.
-राफ़ेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पुराने फ़ैसले को लेकर चुनावी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल सुप्रीम कोर्ट की अवमानना याचिका पर देना है निर्णय.
-दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से सीजेआई ऑफिस को सूचना अधिकार कानून के दायरे में लाने के आदेश के खिलाफ 2010 में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल व सेंट्रल पब्लिक इंफार्मेशन ऑफिसर की तरफ से दाखिल तीन याचिकाओं पर चार अप्रैल को सुरक्षित रखे गए निर्णय को सुनाना.