आइसीसी को ही सिर्फ इस वर्ष टी-20 विश्व कप का भरोसा, फैसले पर कर रहे हैं टाल-मटोल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की गुरुवार को हुई बैठक में एक बार फिर टालमटोली देखी गई चाहे मुद्दा चेयरमैन शशांक मनोहर के उत्तराधिकारी चुनने का हो या इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप का। आइसीसी की इस रुको और इंतजार करो की नीति से बीसीसीआइ ज्यादा प्रभावित नहीं है। बैठक के बाद आइसीसी बोर्ड के सदस्य ने कहा कि चेयरमैन पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी। जहां तक टी-20 विश्व कप के भविष्य की बात है तो सदस्य ने कहा कि जल्दी क्या है।

सामान्य स्थिति में इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि बीसीसीआइ के लिए टी-20 विश्व कप प्राथमिकता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह नहीं होता है तो भारतीय बोर्ड आइपीएल-13 का आयोजन कराना चाहता है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि देरी की रणनीति के बयान तब ज्यादा मायने नहीं रखते हैं, जब यह सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ही नहीं, बल्कि आइसीसी की वित्तीय और वाणिज्य मामलों की समिति के अध्यक्ष एहसान मनी की तरफ से आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *