बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अब वेब सीरीज में लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ एक तरह से जहां अपने दर्शकों के लिए ओरिजिनल सीरीज बनाने की शुरुआत कर रहा है तो वहीं इस क्षेत्र में भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में विख्यात ‘नेटफ्लिक्स’ भारतीय दर्शकों के साथ-साथ विदेशी दर्शकों के लिए भी दमदार ओरिजिनल वेब सीरीज बनाने में जुटा है. इसमें फायदा दर्शकों का है. इसी का दमदार नतीजा है अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’.
क्राइम और पॉलिटिक्स पर आधारित इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेस्सी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी अहम रोल में हैं.
डिजिटल स्पेस की वजह से न सिर्फ एक्टर्स को अच्छा और ज्यादा काम मिलने लगा है, बल्कि जिस तरीके का कॉन्टेंट अब बनने लगा है उसके बाद इंडियन शोज अब इंटरनेशनल शोज को टक्कर देने की तैयारी में हैं. ‘मिर्ज़ापुर’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा का कहना है कि, ‘बिल्कुल मैच कर पाएंगे बाहर के show’s से क्योंकि बात है राइटिंग की. अगर राइटिंग में ओरिजिनालिटी है कर स्टोरी पर्सनल होनी चाहिए. हमारी खुद की स्टोरीज होनी चाहिए, ऐसा नहीं है कि किसी के जैसा बनाने की कोशिश हम कर रहे हैं. इंस्पायर्ड आप हो सकते है, लेकिन किसी से भी हद से ज्यादा इंस्पायर्ड नहीं होना चाहिए.’
दिव्येंदु आगे बताते हैं, ‘मिर्ज़ापुर की अच्छी बात यह है कि इसके किरदार नए हैं, जिस तरीके के किरदार है, उनके कनफ्लिक्ट है, उनकी लेयरिंग है वो मैंने तो न कभी सुने थे, न पड़े थे. यही रीज़न था कि मैंने इस शो के लिए हां कहा. मुझे यह लगता है के हम इतना रूटेड हैं अपने कल्चर में, जितने इमोशन्स हैं, जो भी है सब अपना है, मिर्ज़ापुर 3D है, इसलिए आप कैरक्टर्स को करीब से फील कर सकते हैं.’
‘मिर्ज़ापुर’ में पंकज त्रिपाठी की बीवी के किरदार में नज़र आएगी रसिका दुग्गल. रसिका ने भी कंटेंट और राइटिंग पर फोकस करते हुए कहा, ‘जब मैं इंटरनेशनल शोज देखती हूं, तो मुझे सबसे बड़ी चीज़ यह लगती थी कि यार इनकी राइटिंग बहुत ही सॉलिड है और मुझे वो हमारे काम में उस वक़्त नहीं दिखाई दे रही थी, लेकिन पिछले दो साल में फाइनली राइटिंग को वो महत्व मिल रहा है जो इतने सालों से मिलनी चाहिए थी. यह बड़ा अच्छा बदलाव है. मुझे लगता है कि यह सीरीज विदेशी सीरीज को खासी टक्कर देने वाली है.’