लखनऊ/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar, Uttar pradesh) में एक हिंदू टेलर को उदयपुर के कन्हैया लाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। उसकी दुकान में धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें लिखा है, “तू बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नूपुर शर्मा तो बहाना होगा, कन्हैया की तरह निशाना होगा। बचेगा नहीं, भाग सकता है तो भाग।”
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुँची और जाँच-पड़ताल के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से टेलर और आसपास के अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह अब मुजफ्फरनगर में भी अक्षय नामक एक दर्जी को जान से मारने की धमकी दी गयी है। pic.twitter.com/q9mjRkePpL
— Arpita Shaivya (@arpispeaks) August 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शामली रोड स्थित गोशाला मार्केट में नरेन्द्र कुमार सैनी की अक्षय टेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार (24 अगस्त 2022) की सुबह जब नरेन्द्र ने अपनी दुकान खोली तो उन्हें अंदर एक पत्र पड़ा मिला। पत्र में लाल रंग से धमकी लिखी गई थी।
इसके बाद नरेन्द्र ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। धमकी भरा पत्र फेंकने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। मुजफ्फरनगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है।
सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने कहा, “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जाँच की जा रही है। शुरुआती जाँच में यह मामला किसी की शरारत लग रहा है।” पुलिस ने इस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपित का पता लगाना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को कन्हैया लाल की दिन-दहाड़े गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल को मिल रही धमकियों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने के कारण राजस्थान पुलिस की काफी आलोचना हुई थी।