लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की ओर से पीएम कैंडिडेट बनने की कवायद जुटे नीतीश कुमार जल्द ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में इसके संकेत दिए। उन्होंने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं अपने लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए काम कर रहा हूं और इन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश ने साफ किया है कि उनकी इच्छा अब राजनीति में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने की है।
यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास पर सीएम नीतीश ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बोलने वाले कुछ भी बोलते रहते हैं यह सब बेकार की बात है। हमको आश्चर्य भी होता है हमारा इससे कोई मतलब नहीं है। कौन क्या बोलता है उस पर हम ध्यान नहीं देते। स्थानीय स्तर पर किसी ने कुछ कह दिया होगा इसलिए यह बात उठी। समर्थक कुछ भी कह देते हैं लेकिन उसका कोई मतलब नहीं है। हमें सिर्फ देश के हालात ठीक करने की लिए करने के लिए विपक्ष को एक करना है।