बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और अक्षय खन्ना अभिनीत और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित इस फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होने बाद अब इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने अब इस फिल्म पर सवाल खड़े किए तो इस पर खुद फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘जितना वे विरोध करेंगे, उतना ही फिल्म का प्रचार होगा’.
खेर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘जितना वे विरोध करेंगे, उतना ही वे फिल्म का प्रचार करेंगे. यह पुस्तक 2014 में सामने आई थी. उस वक्त तो इसे लेकर कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं हुए, लिहाजा फिल्म तो पुस्तक पर आधारित है’.
उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की आजादी पर उन्होंने बोला था. तो मेरे विचार में उन्हें उन लोगों को डांटना चाहिए कि वह गलत बात कर रहे हैं.
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी होने के बाद इस फिल्म को लेकर शुक्रवार को पहली बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मीडिया ने सवाल किया. मीडिया गया. इस सवाल पर डॉ. सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह आगे बढ़ गए.
बता दें कि मनमोहन सिंह शुक्रवार सुबह कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. यहां जैसे ही वह अपनी कार से उतरे तो न्यूज एजेंसी ANI ने उनसे सवाल किया ‘आपके ऊपर पर जो फिल्म बनी है, उसको लेकर आपका क्या कहना है?’ इस सवाल को सुनते ही डॉ. सिंह मुस्कुराते हुए बिना जवाब दिए आगे की तरफ बढ़ गए.