18 साल 329 दिन…ये उम्र आज दिन भर आपके सामने आती रहेगी और उम्र ही क्यों अब इस उम्र वो नन्हा खिलाड़ी हमेशा मैदान पर आपको अपना कमाल दिखाता रहेगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे युवा बल्लबाज़ पृथ्वी शॉ की.
अपने पहले ही टेस्ट में पृथ्वी ने रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी लगा दी है जो हर क्रिकेट फैन के दिलों दिमाग में राज़ करेंगे.
पृथ्वी अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जमाने के साथ ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए हैं.
आइये अब आपको बताते हैं कि आज पृथ्वी ने अपने नाम कौन-कौन से 10 रिकॉर्ड्स दर्ज कर लिए हैं.
वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में वो चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
गेंदों के मामले में पृथ्वी डेब्यू पारी में सबसे तेज़ी से शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने. उन्होंने 99 गेंदों में ये शतक पूरा किया.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने. सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है.
पृथ्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
पृथ्वी टेस्ट डेब्यू में शतक के साथ आगाज़ करने वाले तीसरे मुंबई के बल्लेबाज़ बने.
सबसे कम उम्र में डेब्यू पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने.
सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर.
टेस्ट मैच की पहली गेंद खेलने वाले पहले भारतीय ‘टीनएजर’.
56 गेंदों के साथ डेब्यू में चौथा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले भारतीय.